सीतापुर
5 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार
दिनांकः-25.05.2022
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देश के क्रम में थाना रामकोट, कोतवाली नगर व थानगांव पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 05 वांछित/वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-थाना रामकोट पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 331/99 में वारण्टी खुशीराम पुत्र गयादीन निवासी ग्राम बीहटगौर थाना रामकोट सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तारः – थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 228/22 धारा 386 भादवि व 27/30 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 03 अभियुक्त 1.मोहित सिंह पुत्र राजेन्द्र निवासी ददेवर थाना मछरेहटा सीतापुर व 2.गिरीश मिश्रा पुत्र स्व0 दिनेश चन्द्र मिश्रा निवासी दुर्गापुरवा 3.दुर्गेश पाण्डेय पुत्र चन्द्रभाल पाण्डेय निवासी कैंचीपुल लोनियनपुरवा थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 02 अदद लाइसेन्सी शस्त्र बरामद हुए है। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।थाना थानगांव पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 03/87 व मु0अ0सं0 126/98 में वारण्टी छंगा पुत्र फरजन्दी निवासी ग्राम राजापुर इसरौली थाना थानगांव सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
ओपी शुक्ला सीतापुर