HomeMost Popular5 वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी

5 वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी

सीतापुर
5 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार
दिनांकः-25.05.2022

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देश के क्रम में थाना रामकोट, कोतवाली नगर व थानगांव पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 05 वांछित/वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-थाना रामकोट पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 331/99 में वारण्टी खुशीराम पुत्र गयादीन निवासी ग्राम बीहटगौर थाना रामकोट सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तारः – थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 228/22 धारा 386 भादवि व 27/30 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 03 अभियुक्त 1.मोहित सिंह पुत्र राजेन्द्र निवासी ददेवर थाना मछरेहटा सीतापुर व 2.गिरीश मिश्रा पुत्र स्व0 दिनेश चन्द्र मिश्रा निवासी दुर्गापुरवा 3.दुर्गेश पाण्डेय पुत्र चन्द्रभाल पाण्डेय निवासी कैंचीपुल लोनियनपुरवा थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 02 अदद लाइसेन्सी शस्त्र बरामद हुए है। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।थाना थानगांव पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 03/87 व मु0अ0सं0 126/98 में वारण्टी छंगा पुत्र फरजन्दी निवासी ग्राम राजापुर इसरौली थाना थानगांव सीतापुर को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 

ओपी शुक्ला सीतापुर

Previous article
Next article
*बिजली विभाग की घोर लापरवाही बिजली समस्या बनी ग्रामीणों के लिए सरदर्द* *समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को शासन प्रदान करे इनवर्टर की मांग की मांग* *आंदोलन के लिए मजबुर ना करें प्रशासन* *सुशील उचबगले रिपोर्टर* तिरोडी बालाघाट विगत कुछ माह से सही ढंग से बिजली नही मिलने के कारण पठार क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है वहीं आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन व्यवस्था को सुघारे या फिर उपभोक्ताओं इन्वर्टर प्रदान करे घरेलू उपभोक्ताओं को हों रही समस्या से निजात मिल सके बिजली उपभोक्ताओं ने समाचार पत्र संवाददाता से एक भेंट में कहा कि विभाग, व्यवस्था को समय रहते नहीं सुघरा हमें आंदोलन के लिए बाघ्य होना पड़ेगा उन्होंने आगे बताया की संबंधित बिजली विभाग के अधिकारीयों से अपनी समस्या से अवगत कराया जाता है ऐसी परिस्थिति में समस्या का निराकरण तो दूर विभाग के आला जिम्मेदार अधिकारी विभिन्न प्रकार की समस्या बताते हुये अपना पलड़ा झाड़ते हुये दिखाई दे रहे है, आखिरकार बिजली उपभोक्ता अपनी समस्या को लेकर कहा जाये विभागीय अधिकारियों ने अपने आंखों में पट्टी बांध कर मूक बने हुए हैं विभागीय अधिकारियों के अनदेखी का दंश बिजली उपभोक्ताओं झेलने को मजबूर हैं ग्रामीणों ने कहा कि समस्याओं शीघ्र निराकरण नहीं किया गया नेइनके खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना ही एकमात्र विकल्प उनके पास बचा है! बिजली आंख मिचौली पठारवासी यो का जनजीवन प्रभावित,,,, पठार क्षेत्र मे विगत कुछ माह पहले से लगातार बिजली की आंखमिचौली से पठार वासियों का जनजीवन प्रभावित हो रहा ग्रामीणों का कहना कि उन्होंने भीषण गर्मी मे भी जैसे-तैसे समस्या को झेल लिया इसके बावजूद विभाग द्वारा अब तक व्यवस्था को सुधारा नहीं गया हमेशा सभी सवालों के जवाब तैयार,,,,,, ग्रामीणों ने कहा कि अब तो सारी पर कटौती,कभी कोई फाल्ट के कारण,कभी अतिरिक्त लोड के कारण तो कभी आंधी-तुफान का नाम बताकर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है,सभी बहाने बनाते हुए विभाग के कणॅघार विद्युत प्रवाह बंद कर देते है, आखिर क्यों क्या वर्तमान समय पर सही हो रहा है? ✍🏻बिजली विभाग की घोर लापरवाही ,,,,,,,,, आये दिन पठार क्षेत्र के बोनकट्टा सब-स्टेशन एवम महकेपार सब- स्टेशन से कब बिजली जायेगी कब आयेगी, इससे विभाग को कोई फिक्र नही है, जबकि इतनी भीषण गर्मी में आम आदमी,किसान और मजदुर सुकून की निंद किस तरह से लेगा? उच्च वर्ग वाले लोग तो पैसो से इनवर्टर खरीदकर आराम की नींद सो जाते हैं लेकिन पिस्ता गरीब तबके का परिवार है बिजली आंख मिचौली जिसकी रातों की नींद हराम हो जाती है जिसे सुकून की नींद नसीब नहीं होती इनवेटर की मांग,,,, वर्तमान समय मे प्रधानमंत्री आवास मे पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा फ्री मे पक्का मकान तो मिल रहा है लेकिन समय बेसमय बिजली गुल होने के कारण उस मकान मे गर्मी के कारण ठहरना असहनिय होता है, बिजली विभाग के द्वारा प्रदत्त अनगिनत समस्याओं को देखते हुये ‘पठार संघर्ष समिति’ की ओर से हम सभी शासन-प्रशासन से मांग है की प्रत्येक जरुरतमंद घरेलू उपभोक्ताओं को एक इनवर्टर मुफ्त मे दिया जाये! *बकायदा हो रहा मैंटेनंस* आये दिन बिजली विभाग द्वारा मैंटेनस के नाम पर बिजली काटी जाती है और अगर बार बार आपके द्वारा मैंटनान्स किया जाता है तो बार बिजली बंद होना समझ से परे है, अगर जल्द से जल्द इस समस्या से निजात नहीं मिला तो समस्त पठार वासी द्वारा पावर हाउस का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा| _
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular