# मुरमाडी मे बलि खां के पास सभामंच का भूमिपूजन खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक ने किया#
वारासिवनी/खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के ,,,ग्राम पंचायत पूनी के मुरमाडी मे बलि खां के पास सभामंच के भूमिपूजन अवसर पर खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक ने कहा कि आप सभी मेरे विपरित समय के साथीगण हो, कभी भी किसी भी प्रकार की दिक्कत मे मेरा सहयोग आपके साथ हरहाल मे रहेगा।
विधानसभा चुनाव के समय मे आप सभी ने मेरे उपर जो विश्वास जताया है, वह राजनैतिक नही व्यक्तिगत सबंध है। आप सभी किसी भी परेशानी मे संघर्ष जरूर करना और जरूरत पडने पर मुझे सिर्फ याद कर लेना, आपकी सहायता करना मेरा कर्तव्य है। इसी तरह दिनी के पूर्व सरपंच कोमल लिल्हारे के भाषण ने सच को सामने ला ही दिया। श्री लिल्हारे ने कहा कि क्षेत्र मे जनता तो पहले कांग्रेस के साथ ही थी किंतू गलत निर्णय के कारण आज कांग्रेस गर्त मे जा रही है।
हम सभी ग्रामवासी पहले, अभी और आगे भी गुडडा भैया के संगठन के साथ थे, है और रहेगे। कार्यक्रम के बाद भी लंबे समय तक ग्रामीणो ने गुडडा भैया के साथ सीधा संवाद किया, जिसमे विकास के कई कार्यो की भूमिका के अलावा स्कूली बच्चो को स्कूल से साईकिल नही मिल पाने की समस्या पर तत्काल गंभीरता दिखाई गयी। कार्यक्रम मे विशेष रूप से पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती नेहा बिसेन, दिलीप बिसेन, पूर्व सरंपच मुरली बिसेन,दौलत बिसेन पिपरिया, जनपद सदस्य अशोक हनवत, पूर्व सरपंच जगदीश बिसेन, डा पटले पूनी आदि भी उपस्थित रहे….*