*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*गौतस्करों ने थाना पुलिस को चुनौती देकर की गौवंश की हत्या,अवशेष दूर-दूर तक फेंके*
खबर जिला बरेली के थाना फतेहगंजपूर्वी क्षेत्र से है।थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर,बनियान के बाद देर रात्रि थाना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए ग्राम निबड़िया,हाइवे समीप स्थित लिप्टिस के घने बाग में किन्हीं गौतस्करों ने एक गौवंश की हत्या कर उसके अवशेषों को बाग में इधर-उधर फेंका है।प्रातः होने पर खेत की देख भाल करने निकले किशन पाल ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।सूचना पर मैय फोर्स पहुँचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले की पड़ताल करते हुए बताया कि यह घटना साजिशन ज्ञात हो रही है जिसकी पड़ताल की जा रही है।उक्त घटना से क्षेत्र के हिन्दू समुदाय में रोष व्याप्त तथा आक्रोश व्याप्त है।गौरक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष पण्डित अजीत शर्मा,जर्नलिस्ट द्वारा घटना सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक से वार्ता दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने 24 घण्टों में घटना का खुलासा कर हत्यारे को सलाखों के पीछे पहुँचाने का अस्वाशन दिया है।वहीं गौरक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद राठौर का कहना था कि जिला कार्य कारिणी के स्तीफे के बाद तस्कर भैय मुक्त हो गए हैं जो घटना को अन्जाम दे रहे हैं अब से पूर्व क्षेत्र में शाहपुर के बाद गौवंश हत्या की घटना घटित नहीं हुई है।जबकि प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा का कहना है कि जो घटना घटित हुई है बहुत ही निन्दनीय है जिसका 24,घण्टों में खुलासा कर हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जाएगा।श्री शर्मा ने यह भी बताया कि उक्त घटना तस्करों द्वारा कहीं अन्य स्थान घटित करना प्रतीत हो रहा है अवशेषों को यहाँ बाग में भृमित करने हेतु इधर-उधर फेंका गया है।रही बात जिला कार्यकारिणी की जिसे अनुशासन हीनता के चलते बर्खास्त किया गया है कोई स्तीफा नहीं दिया है।गौवंशों की हत्या होने से न पहले रोंक पाए थे और न अब रोंक पाए हैं क्योंकि क्षेत्र में गौतस्कर सक्रिय हैं।गौवंश के अवशेषों का पोस्टमार्टम कराकर घटना स्थल पर ही अन्तिमसँस्कार कर दिया गया।