देवरनियां पुलिस ने रोड़ किनारे खड़े अवैध टैक्सी स्टैंड व वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान ।
शासन के निर्देश पर अवैध रूप से खडे दर्जनों वाहनों के चालान किये।
हरीश गगवार की रिपोर्ट
देवरनियां। कोतवाली पुलिस ने दिन गुरुवार को शासन के निर्देश पर नैनीताल फोरलेन पर अवैध रूप से खडे वाहनों पर अपना डंडा चलाकर वाहनों को पकड़कर चालान किये गये ।
कोतवाली पुलिस ने दिन गुरुवार को शासन के निर्देश पर वरिष्ट उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में देवरनियां पुलिस ने नैनीताल फोरलेन पर अवैध रूप से व बेतरतीब खडे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया और उन्हें खदेडकर अपने कब्जे में लेकर थाने में लाकर चालान किये। वहीं कुछ वाहनों स्वामी को शासन के निर्देशों का पाठ पढाकर उन्हें नैनीताल फोरलेन पर अवैध व गलत तरीके से वाहनों को खडे करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया । वहीं कोतवाली पुलिस के वरिष्ट उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र ने वताया कि शासन के निर्देशों का पालन करना हमारी प्राथमिकता में है। और आगे भी अवैध रूप से रोड किनारे खडे टैक्सी स्टैंड व वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
टीम में मौजूद रहे ,एस आई मुनेन्द्र पाल सिंह,एस आई विकास यादव,एस आई अशोक कुमार ,सिपाही सत्येन्द्र सिहं ,सुनील कुमार,वीरपाल सिंह ,आदि।