*ब्रेकिंग दर्दनाक हादसा*
*बालाघाट जिले के वारासिवनी से मोवाड राज्य मार्ग पर ग्राम झालीवाडा के समीप दूध टैंकर एवं मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें मोटरसाइकिल चालक जिसका नाम नंदूकिरनापुरे जो रामपायली निवासी है जिसकी घटना स्थल पर ही मौत की पुष्टि की जा रही है रामपायली थाना क्षेत्र पुलिस को जानकारी दी गई थी जो मौके पर पहुंच कर आगे की विवेचना की जा रही है*