*एक साथ तीन सौगात…..खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक के प्रयासो*
बालाघाट जिले के वारासिवनी/खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम मेढकी के पवारीटोला को एक साथ तीन विकास कार्यो की सौगात मिलीं। माता मंदिर से मुख्य मार्ग तक चार सौ मीटर तक सडक निर्माण कार्य और सभा मंच का भूमीपूजन भी उत्साह के साथ ग्रामीणो की उपस्थिती मे किया गया।
साथ ही ग्रामीणो की हेडपंप की मांग को भी पुरा कर विकास की नयी गाथा लिखी गयी। इस अवसर पर मेढकी के सरपंच सचिन बिसेन ने विशेष रूप से सौगात देने पर प्रदीप जायसवाल विधायक का आभार भी व्यक्त किया है।
आज मेढकी के पवारीटोला मे वर्षो पुरानी मांग पुरी होने की खुशी स्पष्ट रूप से भूमीपूजन कार्यक्रम मे देखी गयी। समारोह मे जनपद प्रधान चिंतामन नगपुरे,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मेघाकिशोर बिसेन, सरंपच सचिन बिसेन, बालमुकूंद बिसेन महाराज, श्रीराम हनवत, फुलंचद पटले,ईश्वरी प्रसाद हनवत, उदेलाल गौतम, यशवंत पारधी, जसंवत पटले, मिलिंद नगपुरे आदि मंचासीन रहे,,,,*