HomeMost Popularबरेली मे मेनका गांधी और गौ सेवक के बीच तकरार...

बरेली मे मेनका गांधी और गौ सेवक के बीच तकरार ऑडियो हुआ वायरल

मेनका गांधी और गौ सेवक के बीच तकरार ऑडियो वायरल
बरेली

हमारे चैनल करने हेतु सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह ज्वानिग फ्री न० 9634787430 पर आप हमारे चैनल की टीवी पर देख सकते साथ ही मोवाइल फोन पर लाईव देखने के लिए जेबीटी आबाज के नाम से ऐप डाऊनलोड कर सकते वने मान्यता प्राप्त पत्रकार फ्री मे

शाहजहांपुर बरेली रोड पर एक गाय की वाहन से टक्कर हो गई टक्कर लगने से गाय को काफी गहरी चोटें लगी थी जिससे उसके दोनों पैर खराब हो चुके थे जिसकी सूचना गौ सेवकों को लगी तत्काल गौ सेवक सत्यम गौड तत्काल आईवीआरआई ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मेनका गांधी पशु चिकित्सालय भेजने को कहा गौ सेवक घायल गाय को मेनका गांधी पशु चिकित्सालय चौबारी ले गया जहां उसे केयरटेकर धीरज ने गौ सेवक से पैसे मांगे गौ सेवक ने पैसे ना देने से मना किया तो केयरटेकर धीरज आग बबूला हो गए और गौ सेवक के साथ गाली गलौज करने लगे जिसके बाद धीरज ने गौ सेवक का फोन फोड़ दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे जिसका गौ सेवक ने वीडियो बना लिया वीडियो वीडियो को लेकर गौ सेवक ने धीरज के खिलाफ थाना में प्रार्थना पत्र दिया और मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की मांग की वीडियो वायरल होने के बाद मेनका गांधी ने स्वयं फोन कर गौ सेवक को धमकाया और बड़ी बदतमीजी से बात की गौ सेवक पर उल्टा इल्जाम लगाने लगे गौ सेवक की एक ना सुनी गौ सेवक ने बताया कि मेनका गांधी ने उसे काफी धमकाया है और कहा कि तुम गाय के प्रकार हो मैं तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर आऊंगी |
बरेली
से राहुल गंगवार की खास रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular