सन्त मंगल पुरी इंटर कालेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का हुआ समापन
जनपद बरेली मीरगंज _ मीरगंज कस्बे के सन्त मंगल पुरी इंटर कालेज मीरगंज में मंगलवार से शुरू हुआ स्काउट /गाइड कैंप का समापन गुरुवार को हो गया। गुरुवार को स्टूडेंट्स ने टेंट लगाया। स्काउट गाइड के कैंप में लगभग 90 स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। कालेज के प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता ने समापन के अवसर पर सभी स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और सभी छात्र छात्राओं को और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी
सन्त मंगल पुरी इंटर कालेज मीरगंज में तीन दिवासिया हिंदुस्तान स्काउट -गाइड शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण ट्रेनिंग कॉउंसलर अरुन बेसिक गाइड, कैप्टेन ख़ुशी ट्रेनिंग कॉउंसलर द्वारा स्काउट /गाइड को समाज सेवा, माता -पिता, गुरुजनों की सेवा,व राष्ट्र सेवा के बारे में बताते हुये स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, तम्बू निर्माण आदि का विधिवत प्रशिक्षण कराया गया।सन्त मंगल पुरी के प्रांगण में आयोजित कैंप में लगभग 90 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता, उप प्रधानाचार्य सुभाष गंगवार एवं अन्य अध्यापकों ने स्काउट गाइड ली सलामी ली। इस अवसर पर शिक्षक रामवीर, राकेश कुमार, चम्पत राय, विनय कुमार, ब्राह्मस्वरुप, हरिनन्दन प्रसाद, अम्बा प्रसाद, शंकर गंगवार, जसवंत, वीर पाल व शिक्षिका मिथलेश, कंचन, मीनाक्षी, शांति, हेमलता, दीक्षा उपस्थित रहें।
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट