रिपोर्ट शरद सक्सेना
बरेली एसडीम सदर ने की बड़ी कार्रवाई 443 बोरी गेहूं और 125 कुंतल चावल पकड़ा
बरेली जनपद के कस्बा रिठौरा में राशन की कालाबाजारी का बड़ा मामला उजागर हुआ है एसडीएम सदर धर्मेंद्र और सप्लाई विभाग की टीम ने छापेमारी की एक ट्रक में 443 बोरी गेहूं और एक ट्रक में 125 कुंतल चावल पकड़ा गया एसडीएम सदर ने इन पर बड़ी कार्रवाई की थाना हाफिजगंज में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा शुक्रवार को एसडीम सदर कुमार धर्मेंद ने रिठौरा स्थित पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया वहां संदिग्ध ट्रक मिला जिसमें जिसमे करीव 125 कुंतल चावल मिला और 443 गेहूं बुरे समेत एक ट्रैक्टर ट्राली को भी हाफिज गंज थाने में अग्रिम कार्रवाई के लिए सबुर्द कर दिया एसडीएम सदर एवं सप्लाई स्पेक्टर एवं बांट माप की संयुक्त टीम के साथ रिठौरा क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे उसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली में 443 गेहूं के बोरे लगे हुए थे गेहूं के परिवहन के दस्तावेज नहीं थे पूछताछ में स्थित एक व्यक्ति एसडीएम सदर ने दोनों ही ट्राली के गेहूं और चावल को थाना हाफिजगंज को सुपुर्द कर दिया गया आपको बता दें एसडीएम सदर ने अवैध रूप से चल रहे बायोडीजल पेट्रोल पंप पर भी कार्रवाई की जिसको भी उन्होंने सीज किया और जब गेहूं चावल के कालाबाजारी करने वाले मालिक सामने नहीं आए तब एसडीएम सदर ने उनके गोदामों सीज किया