रिपोर्ट शरद सक्सेना बरेली
बरेली पीलीभीत रोड पर एआरटीओ ने की कार्रवाई
बरेली पीलीभीत रोड पर रिठौरा कस्बे में एआरटीओ संदीप जयसवाल ने बसों के चालान किए जिसमें एक बस को ओवरलोड बताया उन्होंने दूसरी के ड्राइवर पर लाइसेंस ना होने के कारण चालान किया गया और तीसरी बस में परमिट ना होने की वजह से उसका चालान किया गया एआरटीओ संदीप ने बताया इस तरीके की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी जिन वाहनों के पास परमिट नहीं है और ओवरलोड है उनके चालान किए जाएंगे