सी एम राईज स्कूल बालाघाट में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
01 जून से प्रवेश आवेदन पत्र का होगा वितरण
मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी एम राईज के अंतर्गत ज़िला स्तर पर शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उमावि बालाघाट का चयन किया गया हैं । इस विद्यालय में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई हैं। सी एम राईज प्राचार्य डाँ. युवराज राहंगडाले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 9 एवं 11 में हिंदी एवं अंग्रेज़ी माध्यम तथा केजी वन, केजी टू एवं पहली अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र का वितरण शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उमावि कोतवाली के सामने बालाघाट से 01 जून 2022 से किया जा रहा हैं तथा केजी वन से आठवीं तक हिंदी माध्यम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र का वितरण शासकीय माध्यमिक शाला जयहिंद टाकीज बालाघाट से किया जा रहा हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 जून 2022 शाम पाँच बजे तक रहेगी। 7 जून को प्रवेश सूची का प्रकाशन दोपहर 12 बजे किया जावेगा तथा प्रवेश की अंतिम तिथि 11 जून रहेगी। कक्षावार रिक्त सीट की जानकारी शाला सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई हैं। कक्षा 9 वीं में आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर लेने की सुविधा छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। हिंदी माध्यम में कला, वाणिज्य, जीवविज्ञान एवं गणित तथा अंग्रेज़ी माध्यम जीवविज्ञान एवं गणित संकाय में इस सत्र में प्रवेश दिया जा रहा हैं। कार्यालयीन समय में अन्य आवश्यक जानकारी प्राचार्य एवं प्रवेश प्रभारी से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं।
समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट