स्थान -, बुरहानपुर/ नेपानगर
मुक्तिधाम का कायाकल्प।
ग्रामीण क्षेत्रों में एक अच्छे और सर्वसुविधा युक्त मुक्तिधाम की परिकल्पना बहुत कम लोग ही करते हैं लेकिन नेपानगर की नगरपालिका परिषद ने नगर के मसक नदी के तट पर स्थित प्राचीन मुक्तिधाम की जर्ज़र अवस्था को देखते हुए लगभग 95 लाख रुपये की लागत से मुक्तिधाम के कायाकल्प का ज़िम्मा उठाया है।
नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चौहान ने बताया कि पुराना मुक्तिधाम काफ़ी जर्ज़र हो चुका था इसलिए एक नए और सर्वसुविधा युक्त मुक्तिधाम के निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है।
आपको बता दे कि नया मुक्तिधाम आधुनिक होने के साथ कंटीली झाड़ियों से मुक्त और सुंदर घाट वाला होगा जहां चौबीस घंटे बिजली, पानी और शोकाकुल परिजनों के साथ अंतिम यात्रा में आये अन्य लोगों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था भी रहेगी!
*बाइट:-* राजेश चौहान नगर पालिका अध्यक्ष
बुरहानपुर से प्रवीण वाने की रिपोर्ट.