2 जून को होगी कनमन मे एसडीएम की रात्रि चौपाल ।
देवरनियां। ब्लाक दमखोदा के गांव पंचायत कनमन मे एसडीएम पारुल तरार लोगों की जनसमस्यायें व उनका समाधान रात्रि चौपाल करेंगे।
योगी सरकार लोगों को उनके दरवाजे पर ही उनकी जनसमस्यायें व उनका समाधान कराने के उद्देश्य से अधिकारियों को निर्देश दे चुकी है, कि समूचे प्रदेश में क्षेत्रीय स्तर पर अधिकारी गांव-गांव जाकर रात्रि चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण भी तत्काल करें। दमखोदा के एडीओ पंचायत हरवंश कुमार ने वताया कि
ब्लाक दमखोदा की ग्राम पंचायत कनमन मे प्रस्तावित 2 जून दिन गुरुवार को एसडीएम बहेडी पारुल तरार गांव में रात्रि चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेगी और मौके पर ही उनका निस्तारण भी करेंगी ।