सागर 29 मई 2022
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 का नाम निर्देशन का कार्य आज से प्रारंभ हो रहा है जोकि 6 जून तक चलेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ की जा रही है, जिसमें समस्त तहसील कार्यालय को नाम निर्देशन पत्र विक्रय एवं जमा करने के लिए तैयार किया गया है ।
उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सागर के सदस्यों के नाम निर्देशन पत्रों को जमा एवं विक्रय करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी न्यायालय नवीन कलेक्टर भवन को तैयार किया गया है ।
कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के नाम निर्देशन प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए 12 रिटर्निंग अधिकारी एवं 130 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की तैनाती की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला पंचायत सागर के संपूर्ण क्षेत्र के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी न्यायालय में नाम निर्देशन पत्रों का कार्य किया जाएगा जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के लिए अपर कलेक्टर, नगर दंडाधिकारी, संयुक्त संचालक पंचायत एवं समाज सेवा, जिला योजना अधिकारी सागर अधीक्षक भू-अभिलेख सागर को तैनात किया गया है ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद पंचायत सागर तथा संपूर्ण ग्राम पंचायतों के लिए तहसीलदार सागर न्यायालय में नाम निर्देशन का कार्य किया जाएगा जिसमें तहसीलदार सागर को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सागर दो ,नायब तहसीलदार परसोरिया नायब तहसीलदार, सुरखी नायब तहसीलदार नरयावली वरिष्ठ कृषि अधिकारी, विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत सागर सहित विस्तार अधिकारी सागर, उप यत्री ग्रामीण यांत्रिकी शिक्षा जनपद पंचायत सागर, खाद्य निरीक्षक खंड शिक्षा अधिकारी जनपद पंचायत सागर, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सागर, उपयंत्री पीएचई जनपद पंचायत सागर, पंचायत समाज शिक्षा संगठन सागर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है ।
12 रिटर्निंग अधिकारी 130 सहायक रिटर्निग अधिकारी आज से करेंगे नामनिर्देशन प्रक्रिया का कार्य’
समस्त न्यायालयों में की गई आवश्यक व्यवस्थाएं’
RELATED ARTICLES