महिला के सिर में कसी मारने से महिला की मौत
बरेली
भुता। सिंगाही कला में नवी दास खा अपने छोटे लड़के जाहिद की बकरियों को चराने ले गए थे बड़े बेटे साजिद की बकरियां नहीं ले गए थे जिससे नाराज होकर जाहिद की पत्नी जुबैदा व साजिद की पत्नी नसरीन के बीच झगड़ा हो गया तभी साजिद का बड़ा बेटा मुजाहिद व साहिब आ गया मुजाहिद ने जोश में आकर अपनी चाची जुबेदा को गाली गलौज करते हुए हाथ में कशी से जुबैदा चच्ची के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह लहू लुहानहोकर जमीन पर गिर गई और उसकी मौके पर मौत हो गई है। तथा बादमें मुजाहिद और साहिब ने जाहिद बड़े बेटे बारिश को भी डंडे से पीट दिया बाबा नबी दास बीच बचाव में आए उनके भी गुम चोट आई है तथा शोर-शराबा होने पर ग्रामीण भी आ गए पास पड़ोस के लोग आ गए सभी हमलावर घर से फरार हो गया सूचना पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार एसके राय सीओ घटना स्थल पर मौके पर जांच पड़ताल की तथा हमलावर सभी फरार थे। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा मामले की रिपोर्ट की तहरीर थाने में दी जा रही है।