HomeMost Popularचेयरमैन लिया संज्ञान, अंत्येष्टि स्थल पर हो रहे घटिया निर्माण को...

चेयरमैन लिया संज्ञान, अंत्येष्टि स्थल पर हो रहे घटिया निर्माण को जेसीबी से गिरवाया

चेयरमैन लिया संज्ञान, अंत्येष्टि स्थल पर हो रहे घटिया निर्माण को जेसीबी से गिरवाया

पिहानी। कस्बे में मीरा गैस गोदाम के निकट पिहानी- गोपामऊ मार्ग पर बन रहे अंत्येष्टि स्थल ठेकेदार ऐसे हुए हैं जिन्होंने अंत्येष्टि स्थल का घटिया निर्माण शुरू कर धन का ही बंदरबाट कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर पालिका परिषद चेयरमैन जमाल साजिद चांद ने तत्परता दिखाते हुए मामले को तत्काल संज्ञान लिया और सभासद राजीव गुप्ता को मौके पर भेजकर घटिया निर्माण को गिरवा दिया। हम बात कर रहे हैं बनने वाले अंत्येष्टि स्थल की। शासन की मंशा थी कि क्षेत्र में खेत, खलिहान में जलाए जाने वाले शवों से फैलने वाले प्रदूषण को रोकने और लोगों को शवदाह के लिए बेहतर व्यवस्था देने को अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाए। अत्याधुनिक अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए सरकार ने धनराशि भेजना शुरु किया।निर्माण अभी तक पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य है कि शासन ने जो मानक निधारित किए थे उन पर एक भी अंत्येष्टि स्थल खरा नही उतर रहा है। एक दो को छोड़ दें तो किसी का निर्माण भी पूरा नहीं है। लगभग 42 लाख 62 हजार रुपये से हो रहे अंत्येष्टि स्थल पर निर्माण कार्य को जनता की खराब गुणवत्ता की शिकायत पर नपाप अध्यक्ष के बाद ढहा दिया गया व ठेकेदार को अच्छी गुणवत्ता का कार्य करने के निर्देश दिए गए।

कस्वे के गोपामऊ चुंगी के निकट हो रहे अंत्येष्टि स्थल पर खराब गुणवत्ता के कार्य को लेकर सोमवार को एक अंत्येष्टि में गये तमाम लोगो ने इंटरनेट मीडिया के जरिये अपनी शिकायते की थी जिसके बाद लोगो की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष नपाप मो. जमाल ने नगर पालिका के कर्मचारियों को भेज जांच कराई तो मामला सही पाया गया , पीला ईंटो का प्रयोग व गुणवत्ता विहीन मसाले का प्रयोग किंग जा रहा था। मामले की जांच करने वाले अधिशासी अधिकारी अहिवरन लाल व वरिश्ठ लिपिक गोपाल अवस्थी ने कार्य की गुणवत्ता स्तर हीन बताई जिसके बाद नपाप अध्यक्ष मो. जमाल ने स्तरहीन कार्य को तत्काल ध्वस्त कराने का निर्देश दिया जिसके बाद जेसीबी के जरिये हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया । साथ ठेकेदार को नोटिस जारी कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के सख्त निर्देश जारी किए गए

जेसीवी से अंत्येष्टि स्थल पर ध्वस्त किया जाता निर्माण कार्य

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular