अवैध रूप से संचालित हो रहा अस्पताल सील
जनपद बरेली मीरगंज _ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली के निर्देशानुसार मीरगंज क्षेत्र में अपंजीकृत/अप्रशिक्षित/अवैध रूप से संचालित चिकित्सा इकाई पर निरीक्षण कर 26/05/2022 को अस्पताल से संबंधित पंजीकरण के प्रपत्र जाँच को निर्देशित किया गया था । प्रपत्र जाँच नही करवाने पर आज दिनांक 31/05/2022 को पुनः सीएससी प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार ने टीम के साथ नूर पॉली क्लीनिक हुरहुरी और ऑर्थो एंड फिजियोथेरेपी सेंटर पर छापा मारा गया, नूर पॉली क्लीनिक का संचालक क्लीनिक को बन्द करके भाग गए । मीरगंज स्थित ऑर्थो एंड फिजियोथेरेपी सेंटर के नाम से संचालित अस्पताल जो कि मरीज भर्ती कर अंग्रेजी दवा दे रहा था उसको पुलिस एवं मेडिकल टीम के सदस्यों के साथ निरीक्षण कर अस्पताल को सील कर दिया गया क्लीनिक का कोई भी सामान जब्त नही किया गया ,
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट