हरदोई में सिपाही और होमगार्ड पर बांके से हमला
-दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
-एक महिला की शिकायत पर पूछताछ करने गए थे सिपाही व होमगार्ड
-आरोपी घर से अचानक बांका लेकर आया और पुलिस पर हुआ हमलावर
-घटना के बाद आरोपी हुआ फरार एसपी राजेश द्विवेदी पहुंचे मौके पर
-एसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हो रहे प्रयास
-टड़ियावां थाना क्षेत्र के खेरवा गांव का मामल
हरदोई के टडियावां थाना क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर जांच करने पहुंचे 112 के पुलिस कर्मियों पर एक युवक ने बांके से हमला कर दिया।युवक के हमले से एक सिपाही व होमगार्ड घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।फरार आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू की है। एसपी का कहना है कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।