HomeMost Popular*बाल विकास कौशल समर कैम्प का समापन

*बाल विकास कौशल समर कैम्प का समापन

*बाल विकास कौशल समर कैम्प का समापन, अंश वर्मा रहे सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी*.

*वारासिवनी : बाल विकास कौशल समिति के संस्थापक अनुराग अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विगत एक माह से स्थानीय राममंदिर प्रांगण में जारी नगर के शिशु, किशोर और युवा बच्चे बच्चियों के संपूर्ण मानसिक, शारीरिक और धार्मिक क्षमता की निपुणता के लिए बाल विकास कौशल समिति द्वारा आयोजित समर कैम्प का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों द्वारा पूरे माह में सीखे गए विभिन्न कौशल कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें विभिन्न श्लोक, मंत्र, स्तुतियों, वंदेमातरम और शारीरिक मे नियुद्ध, लाठी के विभिन्न दक्षता प्रदर्शन का समावेश था। नगर के जागरूक अभिभावकों ने पूरे सत्र में अपनी सजगता से और बच्चों ने पूरे उत्साह से शामिल होकर समिति की कोशिशों को पूरी तरह से सफल बनाया। समापन समारोह में अंश राजकुमार वर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके प्रथम स्थान, द्वितीय समकक्ष प्रदर्शन मे राघव अनुराग अग्रवाल, तृतीय समकक्ष प्रदर्शन में माही अनिल अग्रवाल रही। इसके अलावा सभी बच्चों के अभिभावकों ने भी इस समर कैम्प से बच्चों में आए सर्वागीण परिवर्तन और नियमित दिनचर्या के लिए समिति के प्रयासों को बहुत सराहा और भविष्य में भी हर कोशिश के लिए शुभकामनायें दी। इस समर कैम्प मे लाठी के विभिन्न आयामों को आशुतोष सिंह, धार्मिक शिक्षण और व्यवस्थित समय सारिणी के लिए अनुराग अग्रवाल, खेल प्रशिक्षण के लिए शैलेष भंवरे, योग प्रशिक्षण के लिए भेजेंद्र चौधरी एवं अन्य सहयोगियों में शिवदयाल बोपचे, कैलाश दुल्हानी, अभिषेक सुराना, झामसिंह भगत, राम मंदिर समिति का सराहनीय योगदान रहा। इस समर कैम्प मे सबसे खास बात यह भी ध्यान में आई कि छुट्टियों के दौरान जो बच्चे पूरा समय अस्त व्यस्त दिनचर्या बिता रहे थे, वे हर सत्र में समय से पूर्व उपस्थित रहे और मध्य कैम्प मे पिकनिक के जरिए अपनी छुट्टियों का भी आनंद लिया।* *समिति ने भविष्य में भी नगर में ऐसे रचनात्मक और सामयिक रूप से आवश्यक आयोजनों के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।* *समिति के संस्थापक और मुख्य आयोजक अनुराग अग्रवाल ने पहली बार आयोजित ऐसे नए प्रयोग की अपूर्व सफलता के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular