*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*हाइवे पर तेजगति दौड़ रही बाइक साइकिल से टकराई तीन गम्भीर रूप से घायल*
खबर जिला बरेली के थाना फतेहगंजपूर्वी से है।जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सायं 7,00 बजे करीब उचसिया मोंड समीप बरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार मोबाइक ने एक साइकिल सवार को जबरजस्त टक्कर मारी जिससे बाइक सवार दोनो युवक व साइकिल सवार समेत तीनों लोग दूर जा गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची 112 पुलिस ने बाइक सवार घायलों को एम्बुलेंस द्वारा बरेली अस्पताल भेजा वहीं साइकिल सवार नजदीकी ग्राम रम्पुरा कमन का होने कारण मौके पर पहुँचे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ सभी की हालत नाजुक बताई जा है।मोटरसाइकिल पर सवार घायलों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।साइकिल सवार कृष्णपाल पुत्र रामलाल उम्र 47,वर्ष जो कि भनपुरा धान मिल से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था कि नगर फतेहगंजपूर्वी से निकलने के बाद बरेली की ओर तेज गति जा रही मोबाइक ने कृष्णपाल की साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह लहूलुहान हो गया वहीं मोबाइक सड़क पर गिरने से दोनों बाइक सवार भी गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।