अज्ञात कारणों से लगी आग झोपड़ी जलकर खाक,लाखों का नुकसान
*संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*
बहेड़ी।
क्षेत्र के एक गाँव मे रविवार को एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार गाँव मितापूत निवासी फ़रयाद खां अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रहता था। और ई-रिक्शा चलाकर घर का खर्च चलाता था। सुबह करीब 9 बजे अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग लग गयी। जिससे घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। और देखते-देखते आग इतनी विकराल हो गयी कि झोपड़ी में आग की लम्बी-लम्बी लपटें उठने लगी। और दो चार मिनटों में झोपड़ी जलकर खाक हो गयी। मौके पर पहुंचे लोगो ने दमकल को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दकमल कर्मियों ने विकराल आग पर पानी डालकर किसी तरह काबू पाया गया। पर जब तक आग से झोपड़ी व लाखो का सामान सहित एक भैंस व झोपड़ी में रखे करीब दो लाख जलकर राख हो गए।