विजय निरंकारी सागर
सागर व्यापारी संघ द्वारा किराया वृद्धि को लेकर जो धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और आज भी लगातार तीसरे दिन जारी है नगर निगम द्वारा अनाप-शनाप किराया वृद्धि के विरोध मैं सागर व्यापारी संघ द्वारा यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें व्यापारियों की मांग है कि 50 साल से हम किराएदार हैं हमारी मेहनत की एक एक ईट लगी हुई है हम लगातार पिछले 50 वर्षों से निगम के किराएदार है जबकि अब हमें मालिकाना हक दे दिया जाना चाहिए अगर यह मांगे पूरी नहीं होती है तो यह धरना भूख हड़ताल में भी बदला जा सकता है यह बात व्यापारी संघ के अध्यक्ष भीष्म राजपूत ने हमारे संवाददाता से की