HomeMost Popular*यूपी 112 पुलिस ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जगरुख्ता अभियान चलाकर...

*यूपी 112 पुलिस ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जगरुख्ता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूख

*संवाददाता रियाज अली मंसूरी*

*जिला ब्यूरो चीफ बरेली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश

*यूपी 112 पुलिस ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जगरुख्ता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूख*

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहाँ एडीजी-112 श्री अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में तीन दिवसीय जगरुख्ताअभियान 1,जून को बरेली के जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम शुभारम्भ किया गया।यूपी 112 की विभिन्न सेवाओं एवँ सहायताओं से नागरिकों को जगरुख करते हुए एलईडी वैन पर लघु फिल्मों के माध्यम से लोगों को जागरूख किया तथा दुकानों पर ड़ेंगूलर व पोस्टर लगाए तथा बच्चों-युवतियों को 112 की जानकारी कॉमिक्स भी वितरित की गई।यूपी- 112 मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक मोहिनी पाठक, मीडिया सेल प्रभारी श्री करुणा शंकर सिंह,एसआई,संजय गुप्ता तथा विजय मिश्रा के नेतृत्व मे टीमें स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से नागरिकों को 112 की विभिन्न योजनाओं के बारे मे अवगत कराया गया।आज 3,जून जगरुख्ता अभियान के अंतिम दिवस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर फरीदपुर के लोगों को जगरुख किया गया ततपश्चात नगर फतेहगंज पूर्वी,के मोहल्ला बिलपुर कालौनी स्थित ब्रह्ममदेव स्थान पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जगरुख किया गया।जगरुख्ता अभियान में सैकडों ग्रामीण एकत्रित हुए जहाँ ग्रामीणों को विभिन्न तरह की जानकारी दी गई।अन्त में जगरुख टीम ने श्यामतगंज, कोतवाली बरेली को रबाना हुई।जागरूकता कार्यक्रम में नागरिकों को बताया कि आपात स्थिति में यूपी-112 पर कॉल कर विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकते हैं,112 के माध्यम से पुलिस सहायता के अतिरिक्त आग लगने पर अग्निशमन वाहन,एम्बुलेंस, प्राकृतिक आपदा के समय एसडीआरएफ की सेवाएं भी ले सकते हैं।चलती ट्रेन में आपात सहायता हेतु 112 की मदद ली जा सकती है। महिलाओं,बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यूपी-112 द्वारा विशेष तौर पर योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular