कुम्हारीखुर्द जनपद पंचायत लांजी में महिलाओं ने लगाई चौपाल दिया मतदान का संदेश…
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु ग्रामीणों में अपने मत का प्रयोग निष्पक्ष एवं निर्भीकता से किये जाने हेतु जिले के समस्त ग्रामो में विभागों के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है आज जनपद पंचायत लांजी की ग्राम पंचायत कुम्हारीखुर्द में महिलाओं ने चौपाल लगा कर मतदान का महत्त्व बताया एवं मतदाताओ को मतदान करने शपथ दिलाई जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम बोदा में शादी की बारात में जाकर शपथ दिलाई गई एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं जनपद पंचायत परसवाड़ा के मोहनपुर कोरजा आदि ग्रामो में
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान करने आमंत्रित किया जा रहा है जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कटेदरा वारा सिकंदरा आदि ग्रामो में बाइक रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है दीवारों पर नारो का लेखन किया जा रहा है
ज्ञात हो कि जिले में 25 जून से 3 चरणों मे मतदान होना है प्रत्येक मतदाता निष्पक्ष निर्भीक होकर बिना लोभ लालच में आये शांति पूर्वक मतदान में हिस्सा लेकर मताधिकार का प्रयोग करे इस लिए शासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है