बोदा में शादी की बारात के साथ निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
आगामी 25, जून, 01 जुलाई एवं 08 जुलाई को तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 03 जून को बालाघाट विकासखंड के ग्राम बोदा में शादी की बारात के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और बारातियों व ग्रामीणों को मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करने का संदेश दिया गया। ग्राम बोदा में शादी की बारात के साथ निकाली गई इस मतदाता जागरूकता रैली में मतदाताओ को मतदान करने के लिय प्रेरित किया गया मतदान की शपथ दिलायी गई।