#विक्की लिल्हारे (विधायक प्रतिनिधि खैरलांजी ) ने खापा आगनवाड़ी को गोद लिया#
4 जून को जन्मदिन पर विक्की लिल्हारे (विधायक प्रतिनिधि खैरलांजी ) ने खापा आगनवाड़ी को गोद लिया
और एक स्लिंग पंखा देखर खापा (खैरलांजी) , पिंडकेपार , खरखड़ी और खैरलांजी मै पौधे का वृक्ष रोपण जगह जगह किया गया और सभी युवाओं से अपील किया कि आप भी अपने जन्मदिन पर एक पौधे जरूर लगाएं जिसमे सभी उपस्थित खिलेन्द्र पाल (BMO), कमल नगपुरे (Bpm), तपन गजभिये (BpM) , BCM sir , सुधीर चौहान तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे सभी ने जन्मदिन की बधाई प्रेसित किया गया