गर्रा में हुई छापामार कार्यवाही
21 हजार रुपये का महुआ लाहन जब्त
आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुंसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 04 जून 2022 को ग्राम गर्रा में छापामार कार्यवाही कर 21 हजार रुपये का महुआ लाहन जब्त किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव ने बताया कि अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज छापेमारी कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम गर्रा के तालाब के किनारे 15 बोरी 300 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 प्रकरण पँजीबद्ध किया गया है । जब्त लाहन की कीमत लगभग 21 हजार रुपये है। इस कार्रवाई मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवँशी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर, उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास तथा हमराह स्टाफ समस्त आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे । इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर आगे भी जारी रहेगी ।