कोबरा बटालियन 208 के जवानों ने पर्यावरण दिवस पर किया 500 फलदार पौधारोपण,
( एक पौधा एक संकल्प )
किरनापुर :-केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बड़गांव किरनापुर के परिसर में कोबरा 208 बटालियन के द्धितीय कमान अधिकारी जितेंद्र ओझा की उपस्थिति में पर्यावरण दिवस 5 जून 2022को मनाया गया ,जिसमें बटालियन में उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारी ,अधीनस्थ अधिकारी गण, जवानों सहित अन्य द्वारा कैंप परिसर के अंदर अलग-अलग स्थानों में अनार, अमरूद, जाम,
आंवला चीकू आम सहित अन्य फलदार प्रजाति के 500 पौधे लगाए गए इस दौरान जितेंद्र ओझा द्धितीय कमान अधिकारी 208 कोबरा द्वारा सभी उपस्थित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों को पर्यावरण स्वच्छता पेड़ पौधों की महत्वता ,जलवायु परिवर्तन, व वर्तमान परिक्षेप में पृथ्वी व पर्यावरण के प्रति प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी के संबंध में जागरूक किया गया
,पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए पर्यावरण हितैषी पदार्थों के इस्तेमाल पर जोर देते हुए जितेंद्र ओझा ने कहा कि प्लास्टिक तथा इसी प्रकृति के अन्य पदार्थ बाढ़ और सूखा दोनों की स्थिति पैदा करते हैं, जहां प्लास्टिक वर्षा जल को मिट्टी के अंदर सिंचित होने मे बाधा उत्पन्न करती है, जिसके कारण से पृथ्वी का जल स्तर लगातार घटता जा रहा है ,जिससे पीने के पानी की समस्या उत्पन्न होती जा रही है, और यही असिंचित जल ऊपर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करते हैं, 208 कोबरा में वृक्षारोपण के अतिरिक्त आने वाले समय में 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है इस पौधों की समुचित सिंचाई व रखरखाव पर भी पर्याप्त ध्यान देने का संकल्प लिया है ,
और भी अन्य जवानों की उपस्थिति के साथ इनकी धर्म पत्नी का इस वृक्षारोपण कार्य मे विशेष भूमिका सराहनीय रही !
किरनापुर से मदनमोहन पाराशर की रिपोर्ट