पंच पद के प्रत्याशियों के मामले में बालाघाट जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर
इसी प्रकार छठवें दिन 04 जून को जनपद पंचायत सदस्य के लिए 129 पुरूष व 113 महिला कुल 242 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये है। सरपंच पद के लिए 433 पुरूष व 492 महिला कुल 925 प्रत्याशियों एवं पंच पद के लिए 2001 पुरूष व 2010 महिला कुल 4011 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये है। 04 जून को बालाघाट जिला पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले प्रत्याशियों के मामले में प्रदेश के सभी 52 जिलों में 4011 प्रत्याशियों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। जबकि छिंदवाड़ा जिला पंच पद के 3225 प्रत्याशियों के साथ प्रदेश में द्वितीय एवं धार जिला 2616 प्रत्याशियों के साथ तृतीय स्थान पर रहा है। बालाघाट जिला पंच पद के प्रत्याशियों के मामले में 03 जून को भी प्रदेश में प्रथम स्थान पर था।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून 2022 तक प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखी गई है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न कराये जायेंगें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 25 जून 2022 को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 01 जुलाई 2022 को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 08 जुलाई 2022 को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। पंचायतों के निर्वाचन के लिये मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 जून 2022 को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक की जायेगी। अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून 2022 अपरान्ह 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियो की सूची तैयार करने तथा निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 10 जून 2022 को अभ्यार्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा।