क्रीड़ा परिसर बैहर में प्रवेश के लिए अनुसूचित
जनजाति वर्ग के खिलाड़ी छात्रों से आवेदन आमंत्रित
कक्षा 06 से 08 में प्रवेश के लिए 17 एवं 18 जून को होगी चयन प्रक्रिया
वर्तमान शिक्षा सत्र 2022-23 में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित बालक क्रीड़ा परिसर बैहर में अनुसूचित जनजाति संवर्ग के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के प्रतिभावान खिलाडी छात्रों का प्रवेश चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है । प्रवेश लेने वाले छात्रों को क्रीड़ा परिसर बैहर में नि:शुल्क छात्रावास सुविधा के साथ शिष्यवृत्ति, क्रीड़ा सामग्री, भोजन एवं पौष्टिक आहार प्रति छात्र ट्रेकशूट, निक्कर, टी-शर्ट, शूज, मोजे आदि के साथ उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षण दिया जावेगा ।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के प्राचार्य श्री आलोक कुमार चौरे ने बताया कि चयन प्रक्रिया 17 से 18 जून 2022 तक क्रीड़ा परिसर बैहर के मैदान में किया जाना है । जिसमें छात्रों को 100 मीटर दौड़, स्टेडिंग ब्राडजम्प, शटलरन 4×10 मीटर, सिटप, अपरबाडी बेंन्डिग एण्ड रीच, ऊंचीकूद, लम्बीकूद एवं स्वास्थ्य परीक्षण, अच्छी शारीरिक दक्षता एवं अंको की वरिष्ठता के आधार पर प्रवेश दिया जावेगा । आवेदन फार्म क्रीड़ा परिसर के अधीक्षक श्री डी.के.मेश्राम एवं व्ही.सी.ठाकरे पीटीआई से प्राप्त किये जा सकते है ।