दिव्यांगजन कल्याण संघ भानेगांव द्वारा वार्षिक बजट पेश किया गया
दिव्यांगजन कल्याण संघ द्वारा वर्ष 2022 -23 का वार्षिक बजट पेश किया गया एवं दिव्यांगजन समाधान शिविर का शुभारंभ की घोषणा अध्यक्ष श्री तन्मय मिश्रा द्वारा किया बजट का वाचन संघ के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश आठोंडे द्वारा श्री तन्मय मिश्रा श्री विजेंद्र ठाकरे
श्री जगदीश प्रसाद मिश्रा श्री चरण लाल ठाकरे श्री मनोज दखने एवं सचिव श्री रुपेश कुथे उपस्थित सभी सदस्यों के समक्ष बजट पेश किया गया संघ का इस वर्ष अनुमानित बजट 250000 से अधिक का वाचन किया गया