विजय निरंकारी सागर
व्यापारी संघ का धरना सातवें दिन भी जारी आज व्यापारी संघ द्वारा अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया उनकी मूलभूत मांग ले उनको मालिकाना हक दिया जाए उनकी अनाप-शनाप किराया वृद्धि जो चली गई है वह वापस की जाए एवं मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया जाए इन्हीं मांगों के साथ आज 2300 व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि अगर मान्य नहीं होती हमारी मांगे आगे भी ना जारी रहेगा और भूख हड़ताल करने के लिए भी हम पीछे नहीं हटेंगेकपड़ा व्यापारी संघ सागर इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी संघ सागर सभी ने अपना सहयोग इन व्यापारियों को दिया अपनी दुकानें बंद रखकर कार्यक्रम के दौरान शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी कपड़ा व्यापारी संघ से विनीत जैन ताले वाले सुरेश पंजवानी निर्मल भोले कोटिया जी एवं अन्य समस्त व्यापारी उपस्थित थे