गांधीनगर चौराहे पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध अस्पताल का निर्माण जारी
जनपद बरेली _ गांधी नगर चौराहे पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध अस्पताल का निर्माण जारी,डीडीए के खौफ को दरकिनार कर अवैध निर्माण कार्य प्रगति पर है , जानकारी के मुताबिक जिला बरेली गांधी नगर चौराहे पर मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के पीछे बिना मानचित्र स्वीकृत एक अस्पताल नर्सिंग होम का 3 मंजिला निर्माण जोरों शोरों से जारी है, जिसकी भनक बीडीए कार्यालय को भी नही है। यही नही बीडीए की नाक के नीचे बिना खौफ के हड्डी के डॉ प्रवीण अग्रवाल द्वारा अवैध निर्माण कार्य लगातार प्रगति पर है। जिसमे फ़्रंट साइड एवं रिएर सैट बैक को पूर्णतः कवर करके लिंटर डाल दिया गया है।जिसकी शिकायत उसी क्षेत्र के निवासी पवन कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण को रुकवाने तथा उचित कार्यवाही करने हेतु बीडीए कार्यालय में दर्ज कराई गई है। दर्ज शिकायत के अनुसार अवैध निर्मित अस्पताल में पार्किंग तक की कोई व्यवस्था नही की गयी है, जिसके कारण गांधीनगर क्षेत्र में रहने वाले क्षेत्रवासियों को आने वाले समय में जाम आदि समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। यही नही बिना स्वीकृत हुए नक्शे के बिना अवैध तीन मंजिला निर्माण भी कभी भी किसी दुर्घटना को दावत दे सकता है। शिकायत कर्ता ने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है, जिससे इस अवैध निर्माण पर शीघ्र उचित कार्यवाही हो सके।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट