सीतापुर उत्तर प्रदेश से ब्रेकिंग न्यूज़ क्या उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में थाना संदना रामराज की जगह रावण राज फैला हुआ है
जहां उत्तर प्रदेश में रामराज स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी लगातार सतत प्रयास कर रहे हैं वही सीतापुर जनपद में लखनऊ अवध।डिपो लखनऊ से नैमिष चलने वाली रोडवेज बस के मालिक दिग्विजय सिंह के छोटे भाई अनुज सिंह अपने गांव स्थित रालामाऊ के चौराहे के सामने अपने भट्ठे के पास ड्राइवर को बुरी तरह मारते हुए वीडियो वायरल वीडियो में सांप दिखाई पड़ रहा है किस तरीके से ड्राइवर को बुरी तरह के से पीट रहे हैं कंडक्टर ने अपने वीडियो में बताया किसी तरीके से आधे घंटे 1 घंटे रोज बस को रोककर इसी तरीके से मारपीट करते हैं जिससे पर्सन जड़ों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
जेबीटी आवाज टीवी रिपोर्टर अनूप शुक्ला ब्यूरो सीतापुर की खास रिपोर्ट क्राइम थाना संदना ब्लाक गोंदलामऊ तहसील मिश्रिख जनपद सीतापुर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में थाना संदना रामराज की जगह रावण राज फैला हुआ है
RELATED ARTICLES