HomeMost Popularबरेली के शीशगढ़ मे छात्रों ने सड़क पर दिया धरना कालेज प्रशासन के खिलाफ...

बरेली के शीशगढ़ मे छात्रों ने सड़क पर दिया धरना कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

छात्रों ने सड़क पर दिया धरना कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
बहेड़ी। 

*संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*

बहेड़ी नगर के शेरगढ रोड स्थित रक निजी डिग्री कालेज में मंगलवार को एबीवीपी के छात्रों का आक्रोश उस वक्त फूट पड़ा, जब कालेज प्रशासन की ओर से एक साल बीतने के बाद भी रिजल्ट नही दिया आक्रोशित छात्रों ने शेरगढ रोड पर जाम कर धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना है कि रिजल्ट न देने का मतलब है कि यूनिवर्सिटी में कालेज प्रशासन की ओर से रजिस्ट्रेशन नही किया गया है। धरने के दौरान जाम लगने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी कालेज प्रबंधक द्वारा कुछ दिन का समय मांगा गया जिसके बाद। छात्रों ने धरना खत्म किया

जानकरी के अनुसार शेरगढ रोड स्थित एक निजी कालेज में 7 छात्र-छात्राओं का कालेज की तरफ से 1st ईयर का रिजल्ट नही दिया गया छात्रों ने जिसकी शिकायत प्रबंधक से की लेकिन कोई हल न निकलने पर छात्र-छात्राए एबीवीपी के साथ कालेज के खिलाफ नारेबजी करते हुए रोड जाम कर धरना पर बैठ धरने के धरना करीब एक घंटा चला जिस कारण रोड पर जाम लगा गया गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामला शांत कराकर धरना खत्म कराया जिसके बाद कालेज के प्रबंधक ने रोड पर आकर छात्र-छात्राओं को बात सुन हल करने की बात कही लेकिन छात्रों का कहना है कि एक साल से रोज कहते आ रहे कि रिजल्ट नही मिला जिससे प्रबंधक व छात्रों में बहस हुई पुलिस ने छात्रों से आला अधिकरियों से शिकायत करने की बात कहते हुए मामला शांत कर दिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular