जनपद मुख्यालय वारासिवनी में मेगा बाइक रैली
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संपूर्ण जिले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज जनपद मुख्यालय वारासिवनी में मेगा बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ किया गया उनके द्वारा बाइक पर सवार होकर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति उनके अधिकार एवं निष्पक्ष निर्भीक मतदान करने की अपील की गई एवं युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया
मेगा बाइक रैली ग्राम पंचायत वारा से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक वारासिवनी होते हुए वापस सिकंदरा रोड पर शंकर साव पटेल महाविद्यालय में पूर्ण हुई इसके पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विवेक कुमार द्वारा मेगा बाइक रैली में शामिल अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई एक एक मत का महत्त्व समझाया उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जनपद पंचायत शिक्षा विभाग महिला बाल विकास विभाग शंकर साव पटेल महाविद्यालय आदि संस्थाओ का सहयोग प्राप्त हुआ