*आन लाइन पढ़ाई करवाने वाले सावधान*
बालाघाट जिले में आन लाइन बच्चों को पढ़ाई कराने के बारे में सोचने वाले पालक सावधान हो जाएं जिले में BYJU,’S कम्पनी ने लग्जरी कार में पढा लिखा काउंसलर को हायर किया गया है।
जो कि BYJU’S कंपनी में बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए आन लाइन कोचिंग क्लास के माध्यम से पढ़ाई हो इसके लिए पालक संपर्क करते हैं। इसके बाद सुरू होता है काउंसलर का खेल जो बच्चों के उज्जवल भविष्य के बारे में मीठी मीठी बातें कर पालकों को
15 दिन तक आन लाइन कोचिंग में सम्मिलित होने का प्रलोभन देते हैं और बताया जा है कि जिसमें आपको बच्चों को टेब, पुस्तकें कंपनी के द्वारा भेजी जाएगी जिसके एवज में 5000 पांच हजार रुपए लगेंगे जो बाद में वापस कर दिया जाएगा खेल यहां से प्रारंभ इस प्रवेश प्रक्रिया में आपको विश्वास में लेकर आपके समस्त दस्तावेज आधार कार्ड,पेन कार्ड, बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड नंबर, आपके द्वारा की जाने वाली साइन, एवं अन्य दस्तावेजों को लेकर पालक को ना बताकर BYJU’S का नाम बताकर अवांस नामक फायनेस कंपनी से पालक के नाम पर लोन ले लिया जाता है तो सरासर धोखाधड़ी है पालक अपने बच्चे को पढ़ाने अपने पैसे रहते दुसरी कंपनी से लोन क्यों लेंगे इस लिए सावधान रहें बालाघाट जिले में भी लोगो को ठगा गया है जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करने की सलाह दी जा रही है। जल्द ही इन हाईटेक ठगों को गिरफ्तार करने की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है।