HomeMost Popularराजस्थान मे साड़ी फॉल बनाने वाली सैकड़ों महिलाएं बैठी हड़ताल...

राजस्थान मे साड़ी फॉल बनाने वाली सैकड़ों महिलाएं बैठी हड़ताल पर।

साड़ी फॉल बनाने वाली सैकड़ों महिलाएं बैठी हड़ताल पर।

रेट बढ़ाने की मांग को लेकर बैठी अनिश्चितकाल के लिए धरने पर

800 सिलाई मशीनें बंद, एक करोड़ फॉल रुकी कारोबारियों को 12 करोड का नुकसान

पाली

जिला मुख्यालय पर साड़ी फॉल उद्यमियों सेंटरो पर काम करने वाली सैकड़ों की तादाद में महिलाएं रेट बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठी ।

गौरतलब रहे कि देश से देश के 80% साड़ी फॉल का कारोबार पाली जिले से होता है जिला मुख्यालय के 15 से अधिक कॉलोनियों की सैकड़ों की तादाद में यह महिलाएं साड़ी फॉल उद्योग में रोजाना कार्य करती है

₹4 रुपये 50 पैसे से ₹6 रेट बढ़ाने की मांग को लेकर महिलाएं धरने पर बैठी है

पुनायता रोड उद्यान में अनिश्चित काल के लिए धरना जारी है तो वही महिलाओं के धरने पर बैठ जाने के कारण 800 सिलाई मशीनें का कार्य ठप पड़ा है तो वही रोजाना व्यापारियों को ₹12 करोड़ का नुकसान हो रहा

जानकारी सूत्रों के अनुसार 10 साल पूर्व इन महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था तो उस समय ₹2 साथ पैसे से बढ़ाकर साडे ₹4 रुपये 50 पैसे को किया गया था

अब इस महिलाओं की मांग है कि महंगाई को देखते हुए साडे ₹साढ़े चार रुपये के स्थान पर अब ₹6 रेट बढ़ाई जाए

गौरतलब रहे कि पाली जिला मुख्यालय से रोजाना 20 लाख साड़ी फॉल तैयार की जाती है अचानक महिलाओं के हड़ताल पर चले जाने से साड़ी फॉल के व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा

तो वहीं महिलाओं का जिला मुख्यालय पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा एवं उनकी मांग को जायज ठहराया जा रहा

बाईट
साड़ी फाल कार्यरत महिलाएं

पाली ब्युरो सुरेश पंवार
8824139978

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular