कलेक्ट्रेट में चार जोडों का कराया गया विवाह
विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम ने 07 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में चार जोडो का विवाह सम्पन्न कराया और विवाहित जोडों को गवाहो के समक्ष विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
वारासिवनी के जगदम्बा वार्ड नं 12 निवासी 24 वर्षीय सतेन्द्र गजभिये एवं जगदम्बा वार्ड नं 12 की ही निवासी 26 वर्षीय गायत्री पचौरी, किरनापुर तहसील के ग्राम बेलेगांव निवासी 28 वर्षीय भावेश भोंडेकर एवं ग्राम बेलेगांव की ही निवासी 20 वर्षीय पायल नगपुरे, परसवाडा तहसील के ग्राम कुरेण्डा निवासी 24 वर्षीय अकलेश बर्वे एवं बालाघाट तहसील के ग्राम लामता अलीपुर निवासी 20 वर्षीय राजेश्वरी मडावी और किरनापुर तहसील के ग्राम डोंगरगावं वार्ड नं 2 निवासी 24 वर्षीय शिवप्रहलाद कोहरे एवं किरनापुर तहसील के ग्राम सुसवा वार्ड नं 12 निवासी 20 वर्षीय आरती पाचें ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।
07 जून 2022 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बगैर तामझाम के सादगी से हुई इस सरकारी शादी में अपर कलेक्टर बालाघाट एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम और गवाहों के समक्ष वर और वधु ने वरमाला पहनाकर एक दूजे का मुंह मीठा कराया और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने नवविवाहित जोडों को विवाह की बधाई दी और लंबे वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनायें दी।