HomeMost Popularभदेउरा शिव इण्डेन गैस एजेंसी के कंप्यूटर आपरेटर द्वारा मोबाइल नम्बर चढ़वाने...

भदेउरा शिव इण्डेन गैस एजेंसी के कंप्यूटर आपरेटर द्वारा मोबाइल नम्बर चढ़वाने के लिए की जा रही अवैध वसूली.

*भदेउरा शिव इण्डेन गैस एजेंसी के कंप्यूटर आपरेटर द्वारा मोबाइल नम्बर चढ़वाने के लिए की जा रही अवैध वसूली…..*

रिपोर्ट:-आदित्य शुक्ला

*हरियावां(हरदोई):-* जी हा अगर आप शिव इण्डेन गैस एजेंसी भदेउरा के ग्राहक है तो सावधान हो जाइये क्योंकि आप ठगी के शिकार होने वाले है क्योकि आज कल गैस एजेसी वाले पैसा पैदा करने का एक नया जुगाड़ बनाया है वो है मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना है तो रुपये देने होंगे।लेकिन भोली भाली जनता को लूटना क्योकि जब ग्राहकों को कनेक्शन दिया जाता है तब सारे नियम फालो किये जाते है। लेकिन अधिकतर ग्राहकों के किताब पर मोबाइल नंबर नही रजिस्टर है जबकि वो अपनी रिफिल नही बुक करा पाते है ग्राहकों को दुसरे का सहारा लेना पड़ता है।लेकिन अब भदेउरा गाव में शिव इंडियन गैस एजेंसी के कंप्यूटर आपरेटर मोबाइल नंबर चढ़वाने के लिए ग्राहकों से 30 -30 रुपये लिए जा रहे है ।जो सरासर गलत है ।भोली भाली जनता को लूटना शुरू कर दिया है।लेकिन विभागीय अधिकारी मौन बैठे है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular