एंकर……अलवर में आज जलदाय विभाग के मुख्य गेट पर वार्ड 24 29 क्षेत्र के लोगों द्वारा दिया जा रहा धरने का तीसरा दिन रहा वहीं सुबह होते ही धरना दे रहे लोगों ने जलदाय विभाग के गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की इस दौरान लोगों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दिया जिस कारण उन्हें वापस ही बैरंग लौटना पड़ा। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइस की कोशिश की। प्रदर्शन कर रही महिला रेखा शर्मा ने बताया उनके वार्ड में पिछले 4 महीने से पानी नहीं आ रहा बूंद भर पानी को वह परेशान है। टैंकर पर आश्रित है वही 400 से 600 रुपये तक टैंकर की रेट होने के कारण रोजाना टैंकर मंगाना भी संभव नहीं। संभवत पानी की समस्या के निराकरण के लिए कई बार सड़के जाम की गई लेकिन जलदाय विभाग के द्वारा कोरा आश्वासन दिया गया। उन्होंने बताया आज जलदाय विभाग के गेट पर धरने का तीसरा दिन है सुबह से शाम तक वह धरने पर बैठे रहते हैं लेकिन अभी तक ना जिला प्रशासन ने जलदाय विभाग का कोई उच्च अधिकारी उनकी समस्या सुनने आया। इसलिए आज जलदाय विभाग के गेट पर विभाग के खिलाफ कर जलदाय विभाग के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया महिला ने बताया जब तक जलदाय विभाग के एससी आदित्य शर्मा से पानी के निराकरण की बात नहीं होगी उनकी समस्या का निराकरण नही होगा तब तक स्थिति यथावत रहेगी
बाइट……. वार्ड पार्षद सुमन चौधरी
बाइट…… स्थाई निवासी रेखा शर्मा,। । /अलवर राजस्थान लोकेशन रुपेश शर्मा, 8079005012,
.अलवर में आज जलदाय विभाग के मुख्य गेट पर वार्ड 24 29 क्षेत्र के लोगों द्वारा दिया जा रहा धरने का तीसरा दिन रहा
RELATED ARTICLES