HomeMost Popularमंत्री भूपेंद्र सिंह 10 जून को अटाटीला से करेंगे "बूथ विजय ...

मंत्री भूपेंद्र सिंह 10 जून को अटाटीला से करेंगे “बूथ विजय संकल्प अभियान” की शुरुआत*

विजय निरंकारी सागर

*सागर।* नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह 10 जून, शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत बांदरी मंडल के अटाटीला स्थित पोलिंग बूथों के क्षेत्रों में पहुंच कर अभियान की शुरुआत करेंगे।

बूथ विजय संकल्प अभियान के इस भ्रमण कार्यक्रम में शाम 5:30 बजे मंत्री भूपेंद्र सिंह बांदरी नगर परिषद के वार्ड अटाटीला पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों से रूबरू होंगे और निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित करेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश भाजपा की ओर से प्रदेश भर में बूथ विजय संकल्प अभियान की शुरुआत हो रही है जिसमें “जीतेंगे बूथ-जीतेगी भाजपा” के लक्ष्य के साथ भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का ध्वज लेकर, पार्टी का दुपट्टा पहन कर ढोल ढमाके के साथ सरकार व संगठन की उपलब्धियों के पैम्पलैटों को बूथ स्तर के प्रभावी तथा की वोटर्स के साथ घर घर वितरण करेंगे। साथ ही विनय पूर्वक भाजपा को समर्थन देने की अपील करेंगे ।

*मीडिया कार्यालय*
दिनांक: *09/06/2022*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular