मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुएँ में गैस रिसाव से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले की बिरसा तहसील के ग्राम कुदान में 08 जून 2022 को एक कुएँ में जहरीली गैस के रिसाव के कारण पाँच नागरिकों के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजन को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घटना में घायल बालक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन बालाघाट को प्रभावित परिवारों को तात्कालिक रूप से आर्थिक सहायता देते हुए राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार राहत प्रकरण तैयार कर राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस दुर्घटना में प्रत्येक मृतकों के परिवारों को जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। इसके साथ ही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट प्राप्त होते ही आरबीसी-6-4 के तहत राहत राशि के प्रकरण भी तैयार किये जायेंगें।