कठपुतली नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं बैगा डांस
के माध्यम से नैतिक मतदान करने किया गया जागरुक
जनपद पंचायत परसवाड़ा अंतर्गत अति संवेदनशील ग्राम पंचायत कोरजा व झांगुल में 08 जून को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कठपुतली नृत्य व नुक्कड़ नाटक, बैगा डांस, नैतिक मतदान की शपथ और जागरुकता रैली का आयोजन जिला पंचायत मध्यान भोजन टीम द्वारा किया गया ।
जिसमें अधिक से अधिक ग्रामवासी, वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं, 18 वर्ष के बालक बालिकाएं, दिव्यांगजन उपस्थित रहे। इन ग्रामों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया एवं शत प्रतिशत वोटिंग के प्रति उन्हें घर घर जाकर जागरूक किया गया।