रतलाम जिले के आलोट विधायक पर नोटों की बारिश ।
शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे कांग्रेस विधायक मनोज चावला ।
सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहा यह वीडियो ।
शादी समारोह में परिजनों ने विधायक पर जमकर उड़ाए नोट ।
– रतलाम जिले के आलोट विधानसभा के कांग्रेश विधायक मनोज चावला पर नोटों की बारिश का विडियों सामने आया है कांग्रेस विधायक एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
जहां एकाएक मंच पर ही विधायक पर नोट बरसने लगे। यह विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दरअसल विश्वसनीय सूत्र के द्वारा बताया गया कि मनोज चावला बीती रात जिले के ताल कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जहां परिजनों ने विधायक पर जमकर उड़ाए नोट ।
देशभक्ति कि धुनो पर, जब मंच पर विधायक बैठे तो परिवार के लोगो ने उनके पास पहुंचकर पहले तो उनका अभिवादन किया फिर उन पर जमकर नोट बरसाए। इस दौरान विधायक भी हाथ जोडकर खड़े रहे और इस सम्मान से अभिभूत नज़र आए। कांग्रेस विधायक पहली बार आलोट से चुने गए हैं ।