जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाई जा रही निर्जला एकादशी पर्व।
पाली।
जिले भर में आज निर्जला एकादशी पर्व हर्षोल्लास से मनाई जा रही, अनेक धार्मिक संगठनों की ओर से शुक्रवार को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी।
इसको लेकर जगह-जगह दानपुण्य किए जा रहे। साथ ही कई जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा ठंडे पानी व शरबत आमजन व राहगीरों को पिलाकर पुण्य किया जा रहा।
गौरतलब रहे कि निर्जला एकादशी पर महिलाएं वृत्त रखकर परिवार के लिए खुशहाली की कामना करती है और दान पुण्य करती है।
आज जिले भर के सेकड़ो मंदिरो में प्रभु की विशेष पूजा अर्चना की जारही। मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का दिनभर आना जाना लगा रहा।
मंदिर में महिला संगठनों द्वारा भजन कीर्तन किए जा रहे।
लाखोटिया महिला मंडल की ओर से निर्जला एकादशी पर हिंदू सेवा मंडल स्थित मंदिर में प्रातः से शाम 5 बजे तक मंडल अध्यक्ष भजन कीर्तन रहे।
वही गायत्री जयंती पर शक्तिपीठ मंदिर में 12 घंटे अखंड जाप हवन आयोजन हो रहे।जिलेभर में निर्जला एकादशी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा
पाली
सुरेश पंवार
8824139978