बदायूं में गंगा घाटों पर स्नान करते 17 लोग डबे ,छह की हुई मौत
बदायूं _ ज्येष्ठ महा के दशहरा पर गुरुवार को विभिन्न घाटों पर स्नान करते हुए 17 लोग गंगा में डूब गए इनमें से एक बालक समेत छह लोगों की मौत हो गई दो युवकों की तलाश जारी है उसहैत क्षेत्र के अटेना गंगा नदी घाट पर फर्रुखाबाद के गढिया नगला खुमानी के बॉबी उम्र 15 वर्ष की डूबने से मौत हो गई इसी घाट पर आलमपुर कस्बे के वार्ड 3 के रामकिशोर उम्र 23 वर्ष की डूबने से मौत हो गई सहसवान के भज्जी की मढिया गंगा घाट पर भवानीपुर खैरु के देशराज, चुरामन, दिनेश समेत पांच डूब गए, इनमें से 4 को बचा लिया गया लेकिन दिनेश की डूबने से मौत हो गई, इधर जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव करेई के लोग गंगा स्नान के लिए सीमा से सटे अलीगढ़ जिले के संकरा स्थित गंगा घाट पर गई थे यहां के प्रमोद उम्र 18 वर्ष वह हरि सिंह उम्र 19 वर्ष की डूबने से मौत हो गई उनके साथी 3 को बचा लिया गया इनके साथ दुबे बुलंदशहर निवासी विष्णु उम्र 22 वर्ष का पता नहीं चल पाया इसके अलावा उझानी के कछला में भागीरथ गंगा घाट पर राजस्थान के टोंक के हेमराज मीना उम्र 20 वर्ष डूब गए हजरत पुर क्षेत्र में बह रही रामगंगा में पिपला के शिवकांत उम्र 10 वर्ष डूबने से मौत हो गई,
जरीफनगर क्षेत्र के पांच युवक अलीगढ़ में डूबे, सहसवान क्षेत्र में गंगा में पांच लोग डूबे, दो की तलाश जारी
संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट