HomeMost Popularशास्त्री नगर, बजरंगबाड़ी वार्डवासियों ने मुख्य सड़क का कार्य पूर्ण कराने की...

शास्त्री नगर, बजरंगबाड़ी वार्डवासियों ने मुख्य सड़क का कार्य पूर्ण कराने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।

शास्त्री नगर, बजरंगबाड़ी वार्डवासियों ने मुख्य सड़क का कार्य पूर्ण कराने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।

पाली।

जिला मुख्यालय पर आज शास्त्री नगर, बजरंग बाड़ी पाली के निवासियों ने सड़क निर्माण की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में नगर परिषद पाली द्वारा सड़को का निमार्ण कराया जा रहा है।

ठेकेदार द्वारा बजरंग बाड़ी शास्त्री नगर में मुख्य सड़क जो खुर्द-बुर्द पड़ी है उक्त सड़क को पूर्व में सीसी सीमेण्ट रोड़ आधी बनाई गई थी, तथा यह कहा गया था कि पूरी सीसी सड़क होने के बाद दुसरी सड़क बनाई जायेगी जिस पर हम सभी मोहल्लेवासियों ने सयम रखा तथा दिनांक 29.05.2022 को पुनः ठेकेदार द्वारा उक्त अधुरी सडक को पूरी सीसी करने हेतु आये तथा उक्त अधुरी सड़क से आगे निमार्ण करने हेतु मजदुर, मशीनरी मोके पर आये लेकिन कार्य शुरू नहीं किया गया

लेकिन कार्य शुरू करने से पहले ही कुछ इसी क्षेत्र के लोगों ने कार्य रुकवा दिया तथा इस बजट का कार्य केदार सांठ गांठ कर छोटी-छोटी गलियों में पुरा करने का कहा कर यह कार्य इस सड़क को छोड़ दो तथा बजट छोटी-छोटी गलियों में निमार्ण करने लग गये

जबकि उक्त सड़क में बहुत बड़े-बड़े खड्डे पड़े है तथा सड़क पुरी तरह से क्षतिग्रस्त है तथा वाहन आ-जा नही पाते है तथा सड़क क्षतिग्रस्त होने से आम जनता का मुश्किले हो रही।

मुख्य सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ कर अन्य गलियों में उक्त ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा जिससे आसपास के वार्ड में वार्ड वासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

बाईट
वार्डवासी

पाली ब्युरो सुरेश पंवार
7340273585

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular