🖊️रिपोर्ट
प्रदेश में चल रही बिजली कटौती से परेशान किसानों ने पावर हाउस का किया घेराव
जनपद सीतापुर स्थित ब्लॉक गोंदलामऊ सर्वा पावर हाउस
72 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित 72 घंटे के बाद बिजली आई भी है तो नहीं जल रहे हैं जीरो वार्ड के बल
फसल सूखने की कगार पर
किसानों में दिख रहा है आक्रोश किसानों ने पावर हाउस का किया घेराव इस अवसर पर मिश्रिख भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के संगठन मंत्री रामानुज और तहसील अध्यक्ष श्रवण कुमार तहसील उपाध्यक्ष रामजीवन मिश्रा पूर्व प्रधान दिलीप मिश्रा जिला पंचायत सदस्य रामगोपाल अवस्थी अन्य प्रधान व सदस्य शामिल रहे किसानों की समस्याओं को लेकर क्षेत्र के सभी जिला पंचायत व प्रधानों ने काफी नाराजगी जताई है। अब देखना यह होगा किसानों की समस्याओं का हल निकलता है या नहीं या फिर इसी तरह किसान अपनी फसलों को जलते देखकर छटपटाते रहेंगे
👉🖊️ संवाददाता अनूप शुक्ला जेबीटी आवाज टीवी के माध्यम से माननीय योगी आदित्यनाथ से किसान कर रहे अपील खास रिपोर्ट अनूप शुक्ला ब्यूरो सीतापुर
थाना संदना ब्लाक गोंदलामऊ तहसील मिश्रिख जनपद सीतापुर