HomeMost Popularबच्चे ना होने पर ससुराल वालों ने घर से निकाला, ना निकलने...

बच्चे ना होने पर ससुराल वालों ने घर से निकाला, ना निकलने पर लात घुसो से पीटा, जान से मारने की दी धमकी*

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश

*बच्चे ना होने पर ससुराल वालों ने घर से निकाला, ना निकलने पर लात घुसो से पीटा, जान से मारने की दी धमकी*

खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर के मोहल्ला फर्खपुर से है जहा मोहल्ले में मकान में सगे चार भाई रहते हैं इस्तेयक, अखलाक, वसीम की सादी होगी जिसमें शाहरुख की सादी नही हुई जिसमे अखलाक की सादी को लगभग15 वर्ष हो गई लेकिन अखलाक की पत्नी नीलम को कोई बच्चा नहीं है इसी को लेकर अखलाक पत्नी नीलम को आए दिन परिवारीजन वसीम इश्तियाक शाहरुख देवरानी बुसारा जेठानी फूल बेगम ने घर से निकाल कर भगा दिया वही नीलम के पति अखलाक अपनी पत्नी से खुश है इसीलिए परिवार वालों ने अपने भाई को भी घर से निकाल दिया और घर में रखा सामान भी फेंका और गाली गलौच कर मारपीट कर घर से निकाल दिया बहन नीलम ने अपने देवर बजट पर आरोप लगाते हुए कहा कि आय दिन जेठ वा दोनों देवर बुरी नजर भी डालते हैं और जिस दिन घर से मार कर निकाला उस दिन तीनों भाइयों ने बुरी नियत से हाथ पकड़ा इसी से परेशान होकर थाना फरीदपुर को शिकायत की है वहीं पर कहा अगर न्याय नहीं मिलता है तो हम पति-पत्नी आत्महत्या कर जान दे देंगे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular